भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 august
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा यह हिंदुस्तान की शान का है

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है वाजत मुल्क की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

जिस अजमत वाले नबी सल्लल्लाहो वाले वसल्लम का हम कलमा पढ़ते हैं
उस अजमत वाले नबी सल्लल्लाहो वाले वसल्लम का फरमान है
तुम जिस मुल्क में रहो उस मुल्क से मोहब्बत करो
Independence day in Hindi ભારતનો સ્વતંત્રતા દિવસ
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है

गुजारिश है इन हवाओं से आज जरा सी तेज बहे
बात मेरे देश की शान तिरंगे के लहराने की है

आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है

नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में खालिस है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इनका ना उनका
यह सब का वतन है संभालो इसे

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना है भारत मां
मैं अपनी मां की बाहों को तरसना छोड़ आया हूं

लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है
लूटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है
बनो इंसान पहले छोड़कर तुम बात मजहब की
लड़ो मिलकर दरिंदों से यह हिंदुस्तान सबका है
